रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ किसानों , वन समितियों , तथा पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है , इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना , इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये की। इस योजना के अंतर्गत खाली पड़े खेतो में पेड़- पौधे लगाने पर सरकार द्वारा सालाना 10 हज़ार रुपये दिए जाएंगे।
(Image-twitter/CM)
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ये भी कहा है कि इस योजना को राजीव गांधी किसान योजना के साथ भी जोड़ा गया है जिसके तहत जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है अगर वे धान की फसल के बदले में अपने खेतों में वृक्षारोपण करते है तो तो उन्हें आगामी 3 वर्षो तक प्रतिवर्ष 10 हज़ार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। तथा अपने खेतों में लगाये गए वृक्षो को भविष्य में काटने के लिए किसी भी विभाग की अनुमति नही लेनी होगी। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 99 लाख पौधे लगाए जाएंगे, एवं 2 करोड़ 27 लाख पौधों का वितरण किया जाएगा।
(Image-twitter/CM)