छत्तीसगढ़ :- कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े….. हाथापाई के साथ हुई जमकर धक्का मुक्की

bjp congress fight
छत्तीसगढ़- बस्तर संभाग के जगदलपुर में केंद्र सरकार के विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। कार्यकर्त्ता आपस में एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आपस में ही उलझ गए। और उनका विरोध और नारेबाजी थोड़ी देर में ही हाथापाई में बदल गई। जिसके दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत किया।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान जगदलपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यालय के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे।जिस कारन बीजेपी के कार्यकर्ता उनसे उलझ गए इस धक्का मुक्की में दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता किसी की नहीं सुन रहे थे। पुलिस के बीच बचाव के बाद ही दोनों पक्षों के कार्यकर्ता शांत हुए ,लेकिन मामला यही नहीं रूका।
bjp congress fight

इसी बिच बस्तर के सांसद दीपक बैज का काफिला ठीक उसी रास्ते से गुजर रहा था। जिसे देख बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सांसद के काफिले को रोकने की कोशिश की फिर क्या यह नजारा देखकर कांग्रेसी फिर आक्रोशित हो गए। तभी कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। फिलहाल यह मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है। और बीजेपी कार्यकर्ताओ की तरफ से भी कांग्रेस भवन के घेराव की तैयारी की जा रही है।
jagdalpur

आपको बता दें की देश भर में बढ़ती महंगाई को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन कर रही है। जिसके तहत आज भी जगदलपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा बीजेपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था । इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव बीजेपी कार्यालय से बाहर निकलकर वो भी कांग्रेसियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!