छत्तीसगढ़: कॉलेज में पहले लव, फिर सेक्स, और फिर ब्लैकमेल, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, न्यूड वीडियो बनाकर लिए 21 लाख रुपये, उस पैसे से युवक ने ली महंगी बाइक और कार

छत्तीसगढ़- बिलासपुर शहर में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान एक लड़के और लड़की में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था । फिर युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा । इस दौरान युवक ने अपने मोबाइल से युवती का न्यूड वीडियो भी बना लिया था । बाद में युवक ने यही वीडियो दिखाकर युवती को ब्लैकमेल किया और 21 लाख रुपए वसूल लिए । इतने से मन नही भरने के बाद युवक और रुपए के लिए युवती पर दबाव बना रहा था ।

जब पिता ने अपने रखाये पैसे बेटी से मांगे तब खुला मामला

यह मामला तब खुला जब युवती के परिजनों ने जरूरत पड़ने पर उसके पास रखाये अपने रुपए मांगे तो जाकर1 यह मामला खुला । इसके बाद परिजन ने युवती के साथ सरकंडा थाने पहुंचे और FIR दर्ज कराई ।

बॉयफ्रेंड ने 
ब्लैकमेल कर 
लाखों रुपये वसूले

दरअसल , क्षेत्र में रहने वाली 22 साल की लड़की कॉलेज में स्टूडेंट है । साल 2019 में उसके साथ में पढ़ने वाले ओम प्रकाश दुबे से युवती की पहचान हुई थी । फिर दोनों की एक दूसरे से बातचीत होने लगी और फिर दोनों की दोस्ती हो गई । युवक पर आरोप है कि कुछ समय बाद ओम प्रकाश ने अपने प्यार का इजहार किया तो युवती ने भी इसे स्वीकार कर लिया । फिर युवक ओम प्रकाश ने शादी का झांसा देकर एक दिन युवती को सीपत रोड स्थित अपने किसी मित्र के मकान में मिलने बुलाया और वहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए । इसके बाद से लगातार युवक दुष्कर्म करता रहा ।

प्रेमी ने बनाया न्यूड वीडियो फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

पीड़ित युवती का आरोप है कि मई के महीने में आरोपी युवक ओम प्रकाश ने उसे अपने घर उसकी मां से मिलवाने के लिए बुलाया था । पर जब युवती वहा पहुंची तो उसकी मां घर पर नहीं थी । इस दौरान आरोपी ओम प्रकाश ने फिर युवती से दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल से उसका न्यूड वीडियो बना लिया । इस वीडियो की जानकारी युवती को नहीं थी ।

फिर बाद में युवक ने उसे वीडियो दिखाकर उससे 25 लाख रुपए की मांग की औऱ रुपए नहीं देने पर युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी । इससे वह पीड़ित युवती डर गई और घर में रखे 21 लाख रुपए अपनी लाज बचाने के लिए आरोपी युवक को दे दिए ।

पिता ने अपनी जमीन बेचकर जुटाए थे पैसे

यह रकम युवती के पिता ने अपनी पैतृक जमीन को बेच कर जुटाई थी । जमीन बेचने पर उन्हें 21 लाख रुपए मिले थे। और उन्होंने यह रुपए अपनी बेटी को हिफाजत से रखने के लिए दिए थे । युवती के पिता को जब कुछ रुपयों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने बेटी रखाये पैसे वापस मांगे । जिसके बाद से उनकी बेटी इस पर टालमटोल करने लगी । पिता को उसकी हरकतों से संदेह होने पर बेटी से जब पूरी बात पूछी तो उसने पूरी कहानी पिता को बता दी । इसके बाद युवती ने अपने पिता के साथ सरकंडा थाने पहुंच कर केस दर्ज करवाया । जानकारी अनुसार फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक का पता नहीं है । पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।

ब्लैकमेलिंग के रुपयों से खरीदी कार और महंगी बाइक

पुलिस की प्राम्भिक पूछताछ में युवती ने बताया कि उसके दिए गए पैसे से आरोपी ओम प्रकाश ने KTM कंपनी की महंगी बाइक के साथ ही नई कार खरीद ली है । और बाकी के शेष रुपयों को इधर – उधर घूमकर खर्च कर उड़ाता रहा है । इन सब के बाद भी आरोपी युवती पर और रुपए देने का दबाव बना रहा था ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!