छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने डॉक्टर्स डे पर किया चिकित्सको को सम्मानित।

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने डॉक्टर्स डे पर किया चिकित्सको को सम्मानित।

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर राजभवन में चिकित्सकों को सम्मानित किया । उन्होंने कोरोना काल मे शाहिद हुए डॉक्टर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि डॉक्टर्स इस संसार मे ईश्वर का रूप होते है। कोरोना काल में डॉक्टरों ने सब कुछ भुलकर दिन रात समर्पण भाव से मरीजों की सेवा की, वह सराहनीय है।

राज्यपाल ने कोरोना के टीका को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि चिकित्सक लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक करें। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता की आवश्यकता है। जितना अधिक और जल्दी टीकाकरण होगा, हम कोरोना को उतनी ही तेजी से हरा पाएंगे। इसमें सामाजिक संगठनों को भी आगे आकर प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम में डॉक्टरों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए डॉक्टरों के नाम डॉ. शशांक गुप्ता, डॉ. अजय बेहरा, डॉ. रंगनाथ, डॉ. ममता, डॉ. विष्णुदत्त, डॉ. विनीत जैन, डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ. अरविंद नेरल, डॉ. संदीप दवे, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. देवेन्द्र नायक, डॉ. सुनील कालड़ा, डॉ. अजीत, डॉ. पूनम, डॉ. अमर सिंह ठाकुर, डॉ. मधुलिका, डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. सुनीति मगरूलकर, डॉ. शिशिर साहू।

Leave a Reply

error: Content is protected !!