छत्तीसगढ़ – सरगुजा जिले में जब लोगो ने शिव मंदिर में भगवान शिव और नंदी की प्रतिमा को खंडित पाया तो थी। यह मामला जिले के बतौली ब्लॉक के शांतिपारा का है।
आपको बता दे शिव मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने को लेकर हिंदू संगठनों के लोग भड़के हुए हैं। आक्रोशित हिंदू संगठनों के लोग इसकी शिकायत बतौली पुलिस थाने में करते हुए बतौली से रायगढ़ जाने वाली नेशनल हाइवे एनएच 43 को जाम कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।
वही स्थानीय लोगों के मुताबिक एक सोची-समझी साजिश के तहत शिव मंदिर और वहां स्थापित शिव और नंदी की प्रतिमा को खंडित करने का काम असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया है। ताकि यहा के लोगों में धर्म के प्रति आपसी सौहार्द बिगाड़ सकें। वही भड़के हुए हिंदू संगठन के लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और सीतापुर एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो ने चक्काजाम खत्म कराया।
वही इस मामले में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रशासन ने आक्रोशित संगठन के लोगों से 1 सप्ताह का समय मांगा है। ताकि जांच करने के बाद इस कृत्य को करने वाले अज्ञात असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हो सके।