छत्तीसगढ़ लॉकडाउन ब्रेकिंग:- खुलेंगे बार और होटल…. अभी इन 18 जिलों में राहत…जहाँ संक्रमण दर 5% से अधिक वहा अब भी रहेगी सख्ती देखिए…

छत्तीसगढ़ लॉक डाउन

छत्तीसगढ़ की सरकार ने लॉकडाउन को लेकर अब नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में एक जून से बार , होटल और क्लब खुलेंगे । हालांकि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है जैसे रायगढ़ , जांजगीर , सूरजपुर वहां पहले की तरह सख्ती ही रहेगी ।

छूट फिलहाल 18 जिलों को मिलेगी चूंकि इन जिलो में या तो कोरोना संक्रमण की दर 5 प्रतिशत या उससे कम है । वहीं प्रदेश में पहले की तरह दुकानों को शाम 6 बजे के बाद खोलने की अनुमति नहीं होगी और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा । इसके साथ जिन जिलों में 5 % से कम कोरोना का संक्रमण दर है , वहां के लिए कुछ रियायतें जरूर दी हैं । वहीं केंद्र सरकार की तरफ से 30 जून तक लॉकडाउन की बात कही गई है , लेकिन राज्य सरकार की इस गाइडलाइन में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है , लेकिन इसमें तारीख तय नहीं करि गई है । आगे कोरोना संक्रमण के स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार कोई फैसला लेगी । नई गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में संडे लॉकडाउन रहेगा । इसके अलावा सभी जिलों में धारा 144 अभी भी लागू रहेगा ।

प्रदेश के इन 18 जिलों में संक्रमण दर 5 प्रतिशत या उससे कम है जिनमे नारायणपुर , बेमेतरा , दुर्ग , कबीरधाम , राजनांदगांव और कांकेर जिलें में अभी संक्रमण की दर 2 प्रतिशत । कोरबा जिले में 3 प्रतिशत , बिलासपुर , महासमुंद , रायपुर , बलौदाबाजार , सरगुजा , सुकमा , बीजापुर , गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही जिले में 4 प्रतिशत , बलरामपुर , दंतेवाड़ा और जशपुर जिले में अभी 5 प्रतिशत है ।

जहाँ संक्रमण की दर 5 % से कम , वहां रहेगी यह सख्ती…

* सिनेमा हॉल , थियेटर , स्विमिंग पूल , वाटर पार्क बंद रहेंगे और चौपाटी खोलने की भी अनुमति नहीं होगी ।

*इन जिलों में भी शाम 6 बजे के बाद दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी ।

* सभा , जुलूस , धरना राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा ।

जहाँ संक्रमण दर 5 % से कम , वहां मिलेगी यह छूट…

*होटल , रेस्टोरेंट , क्लब , बार रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत की छमता के साथ खुल सकते हैं ।

*सरकारी कार्यालय में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम हो सकेंगे ।

*शादी पार्टी में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी । सरकार ने अपनी गाइडलाइन में सख्ती से कहा है कि के बावजूद भी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा । वहीं सभी जिलों में व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी पर जोर देने की भी बात सरकार के आदेश में कही गई है । गाइडलाइन के मुताबिक रजिस्ट्री ऑफिस 5 % से ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में भी सामान्य समय में खुल सकेंगे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!