Chhattisgarh news : छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री के काफिले की गाड़ी ने मारी बाइक सवार युवकों को टक्कर ; 1 की मौत दूसरे की हालत गंभीर

घटना पाटन थाना क्षेत्र की है

दुर्ग – छत्तीसगढ़ के दुर्ग में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के काफिले की गाड़ी फार्च्यूनर ने 2 बाइक सवार लोगो को इतनी तेज टक्कर मारी की दोनों 20 मीटर दूर हवा में उछल कर गिरे , बाइक सवार 2 युवकों में से एक कि मौत हो गई और एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है , जिसका इलाज चल रहा है । इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व गांव के लोगो ने गुरुवार को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया , घटना पाटन थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव की है। कार चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार चालक को गिरफ्तार किया गया

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह दुर्घटना हुई उस वक़्त राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गाड़ी में नही थे , स्थानीय लोगो ने भिनिस बात की पुष्टि की । दरअसल राजस्व मंत्री की गैर मौजूदगी में कार चालक स्टेट गैरेज से फार्च्यूनर कार लेकर निकल गया । पाटन थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम लोहरसी निवासी प्रकाश चंद्राकर पिता बसन्त चंद्राकर ( 30 साल ) बाइक सीजी 07 एलके 7985 में अपने साथी बंटी चन्द्राकर के साथ बुधवार देर शाम अपने घर लोहरसी जा रहा था तभी तेज गति से आ रही फार्च्यूनर गाड़ी सीजी 02-0011 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों बाइक सवार युवक 20 मीटर दूर हवा में उछल कर गिरे , जिसमे एक की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है । पाटन पुलिस ने फार्च्यूनर गाड़ी के ड्राइवर राम नेताम ( 30 साल ) फुंडा निवासी को गिरफ्तार कर लिया है , उसके खिलाफ धारा 279 , 337 , 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

दुर्घटना करने वाली गाड़ी

घटना के बाद मौके पर पहुंचकर भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने दोनों युवकों को अस्पताल पंहुचाया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया और एक का इलाज जारी है । ग्रामीणों ने भी पुलिस थाने के सामने 3 घंटे तक प्रदर्शन किया जब आरोपी चालक गिरफ्तार हो गया तब जाकर वे शांत हुए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!