छत्तीसगढ़- नवा रायपुर में लगातार जारी किसानों के आंदोलन पर सरकार की गाज गिर रही है । जिला प्रशासन ने एक बार फिर किसानों के पंडाल को उखाड़ दिया है। इस कार्रवाई के बाद किसान अब काफी आक्रोशित हो गये है। नवा रायपुर के किसानों का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश बघेल सरकार अपनी तानाशाही रवैये से किसानों का आंदोलन दबाना चाहती है , लेकिन हम किसान किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं।
आपको बता दे कि नवा रायपुर में आंदोलनरत किसानो ने प्रदेश में मानसून आने के बाद अपने आंदोलन स्थल पर बरसात के पानी से बचाव के लिए पंडाल लगाया था। जिसको शुक्रवार को रायपुर जिला प्रशासन की टीम ने तोड़ दिया है।
वही इस पर प्रशासन का कहना है कि किसान बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे हैं। 165 दिनों से चल रहे इस आंदोलन में सरकारी करवाई के बाद एक बार फिर से किसानों में उबाल देखा जाने लगा है। वही नवा रायपुर किसान आंदोलन के नेतृत्वकर्ता किसान नेता रूपेन चंद्रकार ने कहा है कि जब तक सरकार हमारी बातें नहीं मान लेती है, तब तक हर सूरत में हमारा आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही रुपेन लाल चंद्राकर ने संदेश जारी करते हुए कहा कि “नई राजधानी प्रभावित किसानों के द्वारा दोबारा धरना देने के लिए बनाए गए छायादार झोपड़ी को प्रशासन के द्वारा बिना किसी सूचना के फिर से तोड़ दिया गया है। इससे कांग्रेस सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी इन आक्रोशित किसान भाइयों के साथ है और उनके आंदोलन को समर्थन करते है। एक बार फिर आंदोलन की राह पर लामबंद किसानों को आम आदमी पार्टी पूरी तरह हर संभव सहयोग करेगी और किसान भाइयों की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रहेगी।
राकेश टिकैत और आम आदमी पार्टी ने की कार्रवाई की निंदा
इधर नवा रायपुर में पंडाल तोड़ने से नाराज़ किसानों ने एनआरडीएफ दफ्तर में बैठकर धरना दिया, जिसके बाद उनको पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। वही नया रायपुर के किसान आंदोलन पर हुई इस कार्रवाई के बाद देश के किसान नेता राकेश टिकैत ने हरिद्वार से एक वीडियो संदेश जारी करके कहा है कि भूपेश बघेल सरकार किसानों को परेशान न करें। किसी भी बात का समाधान आप बातचीत करके निकालें।
वही नया रायपुर के कायाबांधा में जारी किसानो के धरना पर हुई कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने प्रशासन की इस कार्यवाही की घोर निन्दा की है। आप नेता उत्तम जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भूपेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा बार बार सबके सामने आ रहा है । किसान के लिए भूपेश सरकार का रवैया बहुत ही क्रूर और अपमानजनक है। किसान के बार बार आग्रह के बाद भी उनकी सुध लेना तो दूर समय समय पर उनको सिर्फ प्रताड़ित किया जा रहा है।