छत्तीसगढ़ : देखिये वीडियो , ग्रमीणों को मिला डीजल से भरा तालाब , डब्बे और बर्तन जो मिला उसमे भर कर स्टोर कर भरने लगे लोग

छत्तीसगढ़- आज की वर्तमान स्थिति ने डीजल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने तो आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में हर कोई सोचता है कि काश हमे डीजल या पेट्रोल का कोई तालाब या कुंआ मिल जाता तो हम मुफ़्त का पेट्रोल – डीजल अपनी गाड़ियों में भरते।

वैसे यह मात्र एक कोरी कल्पना है , लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो को देखकर अब ये कोरी कल्पना भी हकीकत की तरह लग रही है।

छत्तीसगढ़ में डीजल का तालाब जी हां , एक बारगी आपको यह मजाक लगेगा पर आप वीडियो और फोटो में डीज़ल का एक तलाब बना हुआ देख सकते हैं। तालाब तो है बल्कि ग्रामीण इस तालाब से डीजल डब्बे और बाल्टियों में भर के ले जा रहे हैं।

हालांकि ये कोई चमत्कार नही और न सच का तालाब है। दरअसल इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।

आपको बता दे कि ये जो वीडियो वायरल हो रहा है वो छत्तीसगढ़ बस्तर स्थित दंतेवाड़ा जिले का है। मामला यह है कि जिले के गीदम थानाक्षेत्र के लाईवलीहुड कॉलेज के सामने रायपुर से बचेली की तरफ डीजल से भरा टैंकर आ रहा था। तभी वह ट्रक सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था। इसी कोशिश में वह टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही हजारों लीटर डीजल पानी की तरह बहने लग गया।

फिर बन गया तालाब

टैंकर पलटी होने के बाद सारे डीजल बहते हुए खेत के एक गड्ढे में जमा होने लग गया जो देखने में एक तालाब की तरह लगने लगा और गांव वाले बस इस मौके का फायदा उठाते हुए इस डीजल के तालाब से इसे डब्बो, बर्तन में स्टोर कर ले जाने लगे।हजारों लीटर डीजल पास के ही खेत मे बहकर जमा हो गया था।

इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय गीदम पुलिस को लगी जिसके बाद पुलिस दल , ट्रैफिक पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को लेकर एक क्रेन के साथ मौके पर तुरंत पहुंकि गयी। इसके बाद पलटी पड़े टैंकर को क्रैन की मदद से उठाने की कोशिश होने लगी। यह कोशिश तकरीबन 3 घंटे तक चली , तब जा कर कही टैंकर को सीधा किया जा सका।

गीदम पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि डीज़ल टैंकर के ड्राइवर संजय कुमार और कंडक्टर राजेश पाण्डे टैंकर पलटने से घायल हुए हैं। वहीं बाइक सवार भी इस टैंकर से टकराने की वजह से घायल हो गये है। इन सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

देखे डीजल के तलाब का वायरल वीडियो

Leave a Reply

error: Content is protected !!