छत्तीसगढ़-प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में हुई बेमौसम बारिश के कारण जो फसल एवं अन्य हानि हुई है। उसके आंकलन करने और बेमौसम बारिश से हुए प्रभावित लोगो को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने जिलो के कलेक्टरों से कहा है कि अनिश्चित बारिश और आंधी-तूफान की वजह से, फसल सहित अन्य जन-धन के नुकसान के सर्वे के लिये तत्काल टीम का गठन करे और आंकलन करें और पीडि़तों को तत्काल राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आवश्यक आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराई जाए।