छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग :- मुख्यमंत्री भूपेश ने दिया भाजपा के प्रतिनिधि मंडल से संवाद का समय, भाजपा ने साय के नेतृत्व में मांगा था मुख्यमंत्री से समय

Bjp vs bhupesh
छत्तीसगढ़ – प्रदेश भाजपा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संवाद करने के लिए अपने प्रतिनधि मंडल के साथ पत्र के माध्यम से समय मांगा था। जिसका मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा था कि “स्वागत है। लोकतंत्र की खूबी ही संवाद है जिसमें मैं सदैव विश्वास रखता हूँ।कोरोना के इस माहौल में सभी जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से बैठकें कर रहे हैं।मैं अपने कार्यालय से कहूंगा कि वो आपसे सम्पर्क कर वर्चुअल बैठक आयोजित करें।”


जिसके बाद @chhattisgarhcmo के ट्विटर हैंडल से आज जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल द्वारा उनसे मिलने की मांग का स्वागत करते हुए उनके साथ आगामी 12 मई को दोपहर 12 बजे वर्जुअल मीटिंग करने की अपनी सहमति प्रदान की है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओें के
Bjp latter
image-source-bjpchhattisgarh twitter handle
प्रतिनिधिमण्डल को 12 मई को दोपहर 12 बजे वर्जुअल मीटिंग के माध्यम से चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री साय को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!