दुर्ग- गीता आर्ट एंड नृत्य एसोसिएशन और रविंद्र निकेतन कालीबाड़ी एवं चन्ना म्यूजिक एकेडमी शिमला के तत्वावधान में गीतांश उत्सव 2022 शिमला (हिमाचल प्रदेश) में राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य , संगीत , वाद्य , चित्रकला की प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमे मुख्य अतिथि सरफेम भारती उपस्थित थे । जिसमें क्लासिकल भरतनाट्यम नृत्य प्रतियोगिता में साई संगीत कला केंद्र पदुमनगर और नृत्यधाम , भिलाई के कलाकारों में एकल नृत्य में प्रथम रहीं सुमन महतो , नव्या गुप्ता , दिव्यांशी बोस , रेणु साहू और युगल नृत्य में प्रथम उन्नति स्नेहा , द्वितीय स्थान में जी. जयंतिका राव , तृतीय स्थान में अवंतिका सिंह , न्यासा गुप्ता , साथ ही इन सभी बच्चों की गुरु खुशी जे श्री को गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया । इस उत्सव में भारत के विभिन्न प्रांतों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ।