माँ बमलेश्वरी मंदिर की पहाड़ियों को घेरा बादलों ने : इतना अद्भुत नजारा की CM भी तारीफ से खुद को रोक न सके।

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है , दुर्ग संभाग के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है । ट्विनसिटी में भी मौसम बहुत खुशनुमा है यहाँ पहले दिन ही 23.6 मिमी बारिश दर्ज की गई । बारिश होने के कारण मौसम में भी ठंडक है , तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है दिन का तापमान 30 डिग्री से कम दर्ज किया गया।

माँ बमलेश्वरी मंदिर की पहाड़ियां बादलो से घिरी।

राजनांदगांव जिले में भी 3 दिन से बारिश हो रही है इसके बाद माँ बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ियों में अद्भुत और बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला है यहाँ पहाड़ी के चारो तरफ बादल ही बादल दिखाई दे रहे है यह नजारा इतना खूबसूरत है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने ट्वीटर पर यह वीडियो शेयर किया है और लिखा है
” जय माँ बम्लेश्वरी
बादलो का यह दृश्य देखिए ।
डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में 1400 फ़ीट ऊपर स्थित माँ बम्लेश्वरी का आशीष पाने पहुँचे ये बादल।
अद्भुत !

Leave a Reply

error: Content is protected !!