छत्तीसगढ़– बिजली विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियो के साथ आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल मीटिंग रखी जिसमे उन्होंने उनके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कर्मचारियों से कहा की वह अपना और अपने परिवार की सुरक्षा का रखें ध्यान ,सभी बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए,लॉकडाउन के बाद स्थिति सामान्य होने पर किसानों के सिंचाई पम्पों को तेजी से दिए जाएं बिजली कनेक्शन प्रदेश में लगभग 32 हजार सिंचाई पम्पों को बिजली कनेक्शन दिए जाने हैं: अधिकांश स्थानों पर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बैठक में बिजली विभाग के मैदानी अमले के अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा की, विद्युत कम्पनी के नियमित कर्मचारियों को अस्पताल में इलाज के लिए मेडिकल एडवांस के रूप में दी जा रही है जो आकलित खर्च की 90 प्रतिशत राशि,संविदा कर्मियों को भी मिल रही है 50 हजार रूपए तक के मेडिकल एडवांस की सुविधा।
➡️ बिजली विभाग के मैदानी अमले के अधिकारी-कर्मचारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काम करें: श्री भूपेश बघेल
➡️ अपना और अपने परिवार की सुरक्षा का रखें ध्यान
➡️ सभी बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए pic.twitter.com/GYRbrfwbK7
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 5, 2021