छत्तीसगढ़- राज्य शासन ने आज बड़ी तादाद में जिला कलेक्टरों के साथ जिला पंचायत सीईओ के तबादले किये हैं। प्रदेश के 19 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं । इस कड़ी में रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को बिलासपुर और सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को रायपुर कलेक्टर बनाया गया है , रीता शांडिल्य को राजस्व मंडल का सदस्य बनाया गया है । प्रदेश में गति शक्ति योजना भी लागू किया गया है । योजना का नोडल अधिकारी आर संगीता को बनाया गया है । उन्हें तकनीकी शिक्षा सचिव का दायित्व भी सौंपा गया है ।
पी . दयानंद को संचालक आयुष की जिम्मेदारी दी गई है । हिम शिखर गुप्ता को विशेष सचिव वाणिज्य एवं उद्योग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । उनके पास सहकारिता का प्रभार यथावत रहेगा । इसी तरह जनक पाठक को विशेष सचिव जल संसाधन बनाया गया है । भीम सिंह को रायगढ़ से सीईओ एनआरडीए के अलावा कमिश्नर वाणिज्य कर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । सत्यनारायण राठौर को एमडी वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
डॉ . प्रियंका शुक्ला को कांकेर , सौरभ कुमार को बिलासपुर , रानू साहू को रायगढ़ , डोमन सिंह को राजनांदगांव , चंदन कुमार को बस्तर , सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को रायपुर , दीपक सोनी को कोंडागांव , संजीव कुमार झा को कोरबा , जितेंद्र शुक्ला को बेमेतरा , जन्मेजय नोबे को कबीरधाम , रजत बंसल को बलौदाबाजार भाटापारा , पुष्पेंद्र कुमार मीणा को दुर्ग , तारण प्रकाश सिन्हा को जांजगीर – चांपा , गौरव कुमार सिंह को बालोद , विनीत नंदनवार को दंतेवाड़ा , कुंदन कुमार को सरगुजा का कलेक्टर बनाया गया है । इसी तरह विजय दयाराम को कलेक्टर बलरामपुर रामानुजगंज , हरीश एस को सुकमा , राहुल देव को मुंगेली की कलेक्टरी दी गई है ।
डॉक्टर तंबोली अयाज भाई को विशेष सचिव कृषि विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है । जयश्री जैन को सीईओ बिलासपुर , डॉ . फरिहा आलम को जिला पंचायत सीईओ जांजगीर चांपा , चंद्रकांत वर्मा को अपर कलेक्टर कांकेर , सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई को नगर निगम कमिश्नर अंबिकापुर , जितेंद्र यादव को जिला पंचायत सीईओ जशपुर , गोपाल वर्मा को जिला पंचायत सीईओ बलौदाबाजार भाटापारा के पद पर पदस्थत किया गया है । रमेश कुमार शर्मा को संचालक भू – अभिलेख के साथ – साथ संचालक समाज कल्याण का दायित्व भी सौंपा गया है।