Commonwealth games 2022 – भारत के लिए बरसा सोना, पहलवानी में साक्षी मलिक , बजरंग पुनिया और दीपक पुनिया ने दिलाया गोल्ड

कॉमनवेल्थ 2022 बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय दल बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और खेल के आठवें दिन भारतीय पहलवानो की बदौलत भारत की पदक तालिका मजबूत नज़र आ रही है , भारतीय पहलवानों ने मिलकर अलग-अलग वर्गों में गोल्ड मैडल अपने नाम किया है बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने पुरुष तो साक्षी मलिक ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है । दीपक पुनिया ने 86 किग्रा फ्रीस्टाइल भार वर्ग में पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इमाम को पटखनी दे दी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया , जिसके चलते यह भारत का नौवां और कुल मिलाकर 24वां पदक रहा.

दीपक से पहले भारत को आठवां स्वर्ण पदक साक्षी मलिक ने दिलाया उन्होंने महिलाओं के 62 किग्रा भार वर्ग फ्री स्टाइल में यह पदक जीता । जो भारत का कुल 23वां पदक रहा.

साक्षी मलिक से पहले बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया , बजरंग पूनिया ने कनाडा के 21 साल के मैक्नील को हराकर भारत के नाम स्वर्ण पदक किया , यह भारत का सातवां स्वर्ण और खेलों में कुल मिलाकर 22वां पदक रहा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!