छत्तीसगढ़ – कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में भी प्रदर्शन किया है । पुजारी पार्क पचपेड़ी नाका स्थित प्रवर्तन निदेशालय – ED के कार्यालय के बाहर कांग्रेसियो ने खूब हंगामा किया । कार्यकर्ताओं ने पहले तो सड़क की दूसरी तरफ धरना दिया । बाद में कांग्रेस नेताओं का पूरा मोर्चा कार्यालय परिसर में पहुंच गया । वहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका तो प्रदर्शनकारी नेता बैरिकेड पर चढ़ विरोध जताने लगे ।
प्रदर्शन को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में कांग्रेस नेता 11 बजे के बाद टिकरापारा के पास पुजारी पार्क में पहुंचे । वहां सड़क की दूसरी तरफ पंडाल में बैठकर नेताओं ने सत्याग्रह शुरू किया । कोई भाषण नहीं हुआ । सभी ने अपने हाथ में राहुल गांधी के समर्थन में तख्तियां पकड़ी हुई थीं । इस दौरान नारेबाजी जारी रही ।
कांग्रेसियो के विरोध प्रदर्शन में महात्मा गांधी के प्रिय भजनों में से एक ” रघुपति राघव राजा राम , पतित पावन सीता राम ‘ की धुन बजती रही । इस दौरान माहौल बिल्कुल शांतिपूर्ण रहा । सड़क के दूसरी तरफ पुजारी पार्क परिसर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा घेरा बना रखा था । दोपहर 12.30 बजे के बाद सत्याग्रह पर बैठे नेताओं ने उठकर पुजारी पार्क परिसर की ओर कूच कर दिया । पुलिस ने वहां बैरिकेड कर उनका रास्ता रोका । जहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और उस पर चढ़ गए ।
PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम खुद एक बैरिकेड पर चढ़कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । बाद में कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन के अफसर को एक ज्ञापन सौंपा । राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में ED की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई थी । ज्ञापन में कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताया गया है ।