देश– अभी तक देश के 5 राज्यों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस की पुष्टि हुई है। और इसके लगभग 45 से ज्यादा केस सामने आ चुके है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार से 3 सवाल किए हैं। उन्होंने अपने सवाल करते हुए कहा कि नए वेरिएंट की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर जांच व् टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही है? ‘तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने की क्या योजना है?”
वैक्सीन इस पर कितने प्रभावशाली हैं और पूरी जानकारी कब मिलेगी?” कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा, ‘‘तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने की क्या योजना है?” आप को बता दे की कि कई विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के इस स्वरूप पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि यह भारत में तीसरी लहर का कारण बन सकता है। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पिछले दिनों वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को चिंताजनक करार दिया था।
डेल्टा प्लस वेरिएंट पर राहुल गाँधी के 3 सवाल –
1.इसकी जाँच व रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही?
2. वैक्सीन इसपर कितनी प्रभावशाली हैं व पूरी जानकारी कब मिलेगी?
3. तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने का क्या प्लान है?