मासिक धर्म पर बनी फ़िल्म ” मासूम सवाल” के पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की फ़ोटो दिखाए जाने पर उठा विवाद , FIR दर्ज

बॉलीवुड – हिंदी फिल्म ’मासूम सवाल’ (Masoom Sawal) 5 अगस्त को रिलीज हुई है फ़िल्म का उद्देश्य पीरियड्स के बारे में लोगो को जागरूक करना है लेकिन यह फ़िल्म अब अपने पोस्टर को लेकर विवादों में घिर गई है , इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक पर धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं. फिल्म के पोस्टर में भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर को सेनेटरी पैड के ऊपर दिखाया गया है और इसी बात को लेकर यह मामला गंभीर होता नजर आ रहा है क्योंकि इस मामले में फिल्म ‘मासूम सवाल’ के निर्माता और निर्देशक संतोष उपाध्याय, उनकी कंपनी और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर ने शिकायत दर्ज करवाई है ।

पुलिस ने दर्ज की FIR

अधिकारियों ने रविवार को कहा कि पुलिस को फिल्म ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की फ़ोटो दिखाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत मिली है , जिसके बाद फिल्म की टीम के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है । साहिबाबाद सर्किल के अधिकारी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि यह प्राथमिकी आईपीसी की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचाने या अपवित्र करने) के तहत दर्ज की गई है.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा क फिल्म मेकर्स ने एक पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की फ़ोटो को यूज़ किया जिससे ‘सनातन धर्म’ के अनुयायियों की धार्मिक भावनाए आहत हुई है , इसकी वजह से उत्तर प्रदेश और देशभर में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं , यह सब निर्माता और उनकी टीम ने प्लानिंग से सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!