AIIMS के नाम बदलने को लेकर उठ रहा है विवाद, डॉक्टरो की फैकल्टी असोसिएशन ने जताई नाराज़गी

AIIMS – देश के सबसे बड़े और भरोसेमंद अस्पताल AIIMS को सब इसके नाम से बहुत अच्छी तरह से जानते है, यहां की सर्विस, सस्ता इलाज डॉक्टरो पर लोगो का भरोसा यह सब इसकी पहचान को बनाए हुए है ,लेकिन अब इसके नाम बदलने को लेकर वहां के डॉक्टरों और बाकी सदस्यों ने नाराजगी जताई है, एम्स के डॉक्टरों का मानना है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए और AIIMS का नाम नही बदला जाना चाहिए।

All india institute of medical sciences

दरअसल एम्स के डॉक्टरों की फैकल्टी एसोसिएशन ने पत्र लिखकर सदस्यों से सुझाव मांगे हैं कि क्या देश के 23 AIIMS के नामों को बदला जाना चाहिए? जिस पर डॉक्टरो ने पत्र में नाम बदलने के प्रस्ताव पर ऐतराज जताया और कहा कि जब दुनिया भर में Oxford-Cambridge जैसी यूनिवर्सिटी ने सालों से अपने नाम नही बदले तो AIIMS से उसकी पहचान क्यों छीनी जाए, पत्र में यह भी लिखा गया है कि ये नाम ही संस्थान की पहचान है और नाम बदलने से देश और दुनिया में AIIMS की पहचान भी खो जाएगी.

दरअसल यह कहा जा रहा है कि हेल्थ मिनिस्ट्री ने देश के 23 AIIMS से नाम बदलने की लिए सुझाव मांगे थे और केंद्र सरकार स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों और ऐतिहासिक स्मारकों के नाम पर 23 एम्स के नाम बदलना चाहती है, हालांकि हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की अभी तक कोई आधाकारिक पुष्टि नही की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!