जामुल:- जोगी कांग्रेस के स्थापना दिवस में शिवपुरी में साप्ताहिक बजार की मांग को लेकर पार्षद युवराज वैष्णव ने सौपा ज्ञापन

जोगी कांग्रेस के स्थापना दिवस में शिवपुरी में साप्ताहिक बजार की मांग को लेकर पार्षद युवराज वैष्णव ने सौपा ज्ञापन

चुकी शिवपुरी की माताओ को पैदल जामुल जाना पड़ता हैं। साथ ही मजदूर वर्ग की अधिकता होने के कारण पुरुष अपने रोज मरा में व्यस्त रहते जिनसे काफी परेशानिया बजार के लिए महिलाएं उठाती इस बजार से इनको निजात मिलेगा साथ ही कोरोना काल में लोगो की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।

रोजगार के मिलेंगे अवसर और विकसित होगा मार्केट- युवराज वैष्णव

जामुल के युवा पार्षद और जोगी कांग्रेस के नेता युवराज वैष्णव ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं एवं मजदूर वर्ग के रोजगार छीन चुके है कइयों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है , जिसके कारण लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गए है। मार्केट बनने से इनसे उनको रोजगार के अवसर प्राप्त होगे साथ ही शिवपुरी 7 वार्डो का केंद्र हैं। जिससे यहां अच्छा मार्केट डेवलप होगा जो कि इंड्रस्टीयल बेल्ट से भी लगा है। जहा हजारो की संख्या में कर्मचारियों का आना जाना लगा रहता है , जिस कारण भी लोगो के लिए यह बजार बहुत जरूरी हैं ज्ञापन सौपने वार्ड 17 के पार्षद युवराज वैष्णव के साथ विनय साहू अभिषेक शर्मा राजेन्द्र सिन्हा गोपी वर्मा वाशु वर्मा शेखर साहू सुनील सेन भारती साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!