राजधानी के होटल में विदेशी लड़कियों को बुलवाकर कराया जा रहा था डांस , बजरंग दल ने किया बवाल , पुलिस साथ धक्का मुक्की , प्रबंधन ने लिखित में दिया नही करेंगे इवेंट

Pc-DB

छत्तीसगढ़- राजधानी रायपुर में विदेशी महिलाओं द्वारा बैली डांसर्स के कार्यक्रम को लेकर बवाल हो गया । दरअसल रायपुर स्थित होटल सयाजी में इस डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमे विदेशी लड़कियों को बुला कर परफॉर्म कराया जा रहा था । इस कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है । इस वीडियो में विदेशी डांसर्स बैली डांस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं । जैसे ही इस कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी बजरंग दल के नेताओं को मिली उन्होंने इसकाविरोध कर दिया । उनके विरोध के बाद बवाल इतना बढ़ा कि आयोजकों को कार्यक्रम को बंद करवाना पड़ गया ।

रायपुर के बजरंग दल के नेताओ ने पुलिस थाने में इस कार्यक्रम के खिलाफ शिकायत करि थी। मगर इन सब के बाद भी होटल वालों ने इस इवेंट को करवाया तो बजरंग दल के कार्यकर्ता दल बल के साथ होटल पहुंच गए ।

यहा कार्यकर्ताओ ने नारे बाजी करते हुए होटल के अंदर घुसने की कोशिश भी की । जिसके बाद होटल प्रबंधन वालों को फौरन पुलिस बल बुलानी पड़ी । जिसके बाद पुलिस और बजरंग दल के नेताओं के बीच झूमाझटकी हुई । काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद होटल प्रबंधन को लिखित में देना पड़ा कि वो इस इवेंट को बंद करवा रहे हैं ।

Pc-DB

होटल प्रबंधन वालों ने जब लिखकर दिया कि अब वो इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेंगे । तब जाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत हुए। वही बजरंग दल के नेता रवि वाधवानी ने कहा कि ये अश्लील डांस हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ है । हमने कार्यक्रम के आयोजन के पहले ही होटल वालों से कहा था कि ये इवेंट यहां न कराएं । इस तरह के अश्लील डांस की आखिर जरूरत ही क्या है । जिसके बाद हमसे होटल वालों ने कहा था कि वो कार्यक्रम नहीं करवाएंगे मगर इसके बाद भी इस को करवाया जा रहा था और इवेंट हुआ , जिसको हमने विरोध करके बंद करवा दिया ।

प्रबंधन को लिखित में देना पड़ा

Pc-DB

होटल प्रबंधन ने बैटल ऑफ बैली डांसर्स नाम का कार्यक्रम आयोजित करवाया था । इसमें लोगों अरेबियन खाना भी परोसा जाता है । राजधानी रायपुर व आस पास के कई कारोबारी घरानों के शौकीन रईसों ने इस कार्यक्रम की बुकिंग करवा ली थी । इवेंट में विदेशी लड़कियों को सामने थिरकते हुए देखने और अरबी खाने का जायका लेने लोग पहुंचे भी थे । इस कार्यक्रम को 24 जून से 3 जुलाई तक चलता , पर हिन्दू संगठन के विरोध की वजह से इसे अब पूरे इवेंट को रोक दिया गया है ।

जानिए क्या है बैली डांस और क्यो है इसका इतना क्रेज

दरअसल बैली डांस फॉर्म का जन्म इजिप्ट में हुआ था । इसके बाद यह लेबनान , नॉर्थ अमेरिका , अफ्रिका और इन दिनों अरब जैसे देश में बेहद पसंद किया जाने वाला एक डांस फॉर्म है । इस बैली डांस में सिर्फ लड़कियां ही डांसर्स होती हैं जिनको कमर की मूवमेंट म्यूजिक के साथ ताल मिलाकर के किया जाता है। इसमें ड्रेस भी बोल्ड पहने जाते हैं । हाल ही में बॉलीवुड में इन दिनों मशहूर हो रहीं आइटम गर्ल नोरा फतेही भी इसी डांस को परफॉर्म करने के लिए जानी जाती हैं ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!