छत्तीसगढ़ दुर्ग के (डीसी) दुलीचंद अग्रवाल ने KBC में जीते 50 लाख , महानायक अमिताभ के साथ हॉट सीट पर बढ़ाया प्रदेश का मान, जनिये कौन है डीसी और क्यो अमिताभ ने दिए उन्हें 20 रुपये

छत्तीसगढ़ – टीवी के सबसे बड़े व पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के दूसरे एपिसोड में KBC के हॉटसीट पर हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले दुलीचंद अग्रवाल बैठे थे , तो वही उनके सामने शो के होस्ट व महानायक अमिताभ बच्चन थे। आज का शो छत्तीसगढ़ वालो के लिए गर्व से भरा हुआ रहा जब दर्शकों ने अपने प्रदेश से शो में कंटेस्टेंट के रूप में KBC के हॉट शीट पर डीसी अग्रवाल को बैठे देखा। आपको बता दे कि की शो के कंटेस्टेंट बनने वाले डॉ दुलीचंद अग्रवाल उर्फ डीसी दुर्ग गर्ल्स कॉलेज में प्रोफेसर है।

KBC हॉट सीट में छत्तीसगढ़ के दुलीचंद अग्रवालऔर महानायक अमिताभ बच्चन

इस सवाल का जवाब देकर जीते 50 लाख

कौन बनेगा करोड़पति KBC के सीजन 14 के दूसरे एपिसोड में छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले दुलीचंद अग्रवाल उर्फ डीसी महानायक के साथ हॉटसीट पर बैठे थे। आपको बता दे कि डीसी 75 लाख रुपए के जैकपॉट प्रश्न तक पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। इस गेम के दौरान उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन को उनके 10 रुपए देने हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वह पिछले 21 साल से कौन बनेगा करोड़पति के शो में आने की कोशिश कर रहे थे।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर डॉ दुलीचंद अग्रवाल उर्फ डीसी कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुँचे

डीसी ने 14 प्रश्न का सही जवाब दे दिया है। उनका 50 लाख रुपए का सवाल था- 1954 में भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देख रेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था?

जिसमे 4 ऑप्शन थे- a. नेपाल b.अफगानिस्तान c.सुडान d.दक्षिण अफ्रीका.

और इस प्रश्न का सही जवाब c सुडान था। इसके लिए कंटेस्टेंट दुलीचंद ने लाइफलाइन 50:50 का इस्तेमाल किया था। इस प्रश्न के बाद दुलीचंद उर्फ डीसी के सामने 75 लाख रुपए का जैकपॉट प्रश्न आने ही वाला था लेकिन, इससे पहले ही शो की समय सीमा खत्म होने का हूटर बज गया। वही आपको बता दे कि कंटेस्टेंट ने अपनी तीनों लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया है।

महानायक बच्चन ने प्रोफेसर को दिए 20 रुपए

दुलीचंद उर्फ DC ने गेम के दौरान अमिताभ बच्चन की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि साल 1978 में अमिताभ की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर रिलीज हुई थी तो वह 10 रुपए लेकर के फिल्म देखने के लिए गए हुए थे। इस 10 रुपए में से उन्हें टिकट फ़िल्म का टिकट खरीदना था। इंटरवल में समोसा खाना था और घर वापस जाकर बचे हुए पैसों से डिनर भी करना था। कंटेस्टेंट ने आगे बताया कि फर्स्ट डे और फर्स्ट शो होने के कारण थिएटर में काफी भीड़ थी और किसी ने उनके 10 रुपए चोरी कर लिए थे। जब तक के वह कुछ समझ पाते तब काफी देर हो चुकी थी और भीड़ में पुलिस के डंडे भी पड़ गए।

KBC के मंच पर छत्तीसगढ़ के दुलीचंद अग्रवाल

कंटेस्टेंट के मुताबिक उसके बाद उन्होंने आज तक मुकद्दर का सिकंदर फिल्म नहीं देखी है। फिर उन्होंने यह ठान लिया था कि वे ये फिल्म केवल अमिताभ बच्चन के साथ ही देखेंगे। ये कहानी सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें 10 की जगह 20 रुपए दिए 10 रुपये ब्याज के ऐड करते हुए महानायक ने उन्हें दिए। अब दुलीचंद अग्रवाल जैकपॉट सवाल का सही जवाब देने वाले पहले कंटेस्टेंट बनेंगे ? ये अब शो के अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा।

छत्तीसगढ़ और कॉलेज का बढ़ाया मान

कॉलेज में पढ़ाते हुए KBC कंटेस्टेंट डॉ दुलीचंद अग्रवाल

गर्ल्स कॉलेज दुर्ग के प्रिंसिपल डॉ सुशील चंद तिवारी ने मीडिया से कहा हैं कि छत्तीसगढ़ का गौरव अब राष्ट्रीय पटल पर लहरा रहा है, क्योंकि दुर्ग के रहने वाले डॉ डीसी अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ का मान सम्मान अपनी साहस, योग्यता और अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए बढ़ाया है। प्रिंसिपल ने आगे कहा कि मानो ऐसा लग रहा कि जैसे सारे कॉलेज के हम सभी लोग ही हॉट सीट पर बैठे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!