धमधा- संकुल सेमरिया,विकासखंड धमधा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्रीतराई में पालकों के सहयोग से सभी छात्रों को टाई और बेल्ट दिया गया। बच्चो को साफ–सफाई के साथ स्वच्छ गणवेश के साथ शाला आने हेतु सीएसी सूर्यकांत हरदेल के द्वारा प्रेरित किया गया।टाई बेल्ट वितरण में पालकों की उपस्तिथि अच्छी रही सभी के मन में प्रसन्नता झलक रही थी।
पालकों को बच्चो की शैक्षिक प्रगति,शालेय कार्यों में सहभागिता तथा घर में भी पढ़ाने ,शालेय गतिविधियों की जानकारी लेने हेतु प्रेरित किया गया। माताओं की उपस्तिथि सराहनीय रही।अपने बच्चों को टाई बेल्ट के साथ देखकर काफी उत्साहित रहे।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य दुर्ग श्री मती चंद्रकला मनहर,ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के सरपंच श्री मती लक्ष्मी यादव, संकुल समन्वयक सूर्यकान्त हरदेल प्रधान पाठक उच्च प्राथमिक शाला श्री मती दीप्ति किरण तिर्की,प्रधान पाठक संतोष पात्रे ,नीलम शशि कुजूर,चंद्रकांत,छबिलाल साहू, षडानंद देशलहरे,हीरा लाल यादव,गायत्री बंजारे,रेशम,पांचों बाई,मधु बघेल,लुमन यादव,रामजी यादव,रोशनी खुटेल,ममता बघेल,सुनीता,ज्वाला,निशा कुर्रे, मोहनी देशलहरे इन सभी की पूर्ण सहभागिता रही।नव पहल के तहत हमर पहुना के रूप में हीरा लाल यादव जी बच्चो को लोकगीतों की प्रस्तुति दी जिनमे उन्होंने नवरात्रि में गाए जाने वाले जसगीत की विशेष प्रस्तुति दी,पालकों और छात्रों ने आनंद के साथ सुना और सम्मान किया।पालकों द्वारा बच्चो के शैक्षिक विकास के लिए सहयोग देने एवम् समय समय पर शाला के विकास हेतु सहयोग देने पर अपनी प्रतिक्रिया दिए।