धमधा- संकुल सेमरिया,विकासखंड धमधा में शासन के निर्देश पर हमर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न गतिविधियों के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्रीतराई,कोकड़ी ,सेमरिया,उच्च प्राथमिक शाला पेंड्रीतराई ,सेमरिया एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया में प्रथम दिवस हमर तिरंगा कार्यक्रम में प्रभात फेरी ,देशभक्ति गीत छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया।द्वितीय दिवस चित्रकला प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पुष्प कमल और तीसरे दिवस तिरंगा झंडा रंगोली प्रतियोगिता के द्वारा आयोजन हुआ।
सभी छात्रों ने उत्साह पूर्वक आनंद लेते हुए भाग लिए,पालकों एवम समुदाय के लोगो में देश भक्ति एवम् देश प्रेम की भावना को जागृत करने हेतु विभिन्न गतिविधियों से प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है।शासकीय प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक शाला पेंड्रीतराई में रंगोली प्रतियोगिता कराया गया,जिसमे बहुत बच्चो ने भाग लिया,सभी बच्चो ने अपने अपने कला का प्रदर्शन रंगोली से तिरंगा बनाया जी बहुत ही सुंदर प्रतीत हो रहा था।
संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल ने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन किया और प्रोत्साहित किया गया,अवसर मिलने पर सभी को अपने कौशल को प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।संकुल के सभी शिक्षको हमर तिरंगा कार्यक्रम के प्रतिदिन गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया।