(देवेंद्र देवांगन)डोंगरगांव- विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शासकीय डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एन. मेश्राम के निर्देशानुसार एवम प्रो. के आर ठाकुर , जी. के.नेताम एवं गौतम नेताम के मार्गदर्शन में NSS, NCC तथा रेड रिबन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम आरी में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें भिन्न भिन्न प्रकार के नारों के माध्यम से हर गली गुचे के लोगों तक रक्त दान करने का अपील किया गया जिससे वर्तमान में हो रही रक्त की कमी से लोगों का प्राण न जाए और मानव मात्र की रक्षा किया जा सके। जागरूकता रैली के पश्चात ग्रामीणों के साथ मिलकर सदैव रक्तदान करने व लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का शपथ लिया गया। इस जनजागरूकता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयसेवक एकलव्य कुमार, उमाकांत पटेल,दानेश साहू, ठमेंद्र पटेल,कुलेश्वर यादव,वासुदेव निषाद , चंदन साहू, कुमुद साहू एवम् NCC कैडेट्स दिनेश,लिलेश्वर, महेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार, रूपेंद्र कंवर, लीना साहू, नागेश्वरी, त्रिवेणी माधवी सहित ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे ।