(देवेन्द्र देवांगन) डोंगरगांव – छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम व जिला अध्यक्ष श्री पदम कोठारी के निर्देशानुसार प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) के दुरुपयोग तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC ) दफ्तर में हुए लाठीचार्ज के विरोध में दिनांक 17 जून 2022 दिन शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय डोंगरगांव में विधायक दलेश्वर साहू के नेतृत्व में स्थानीय पुराना बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के स्मरण और महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण पूजन कर किया गया कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रवक्ता महेंद्र वैष्णव द्वारा सभी उपस्थिति वरिष्ठजनों के नाम संबोधित कर सम्मान देते हुए वक्ताओं को आमंत्रित किया गया जिसकी शुरुआत महेंद्र यादव जी के भाषण से हुई जहां उन्होंने मोदी सरकार का असली चेहरा दिखाने का प्रयास किया,वही संध्या साहू,सफीर अहमद खान द्वारा अपने वक्तव्य में मोदी सरकार की गलत नीति लोकतंत्र के लिए खतरा है इस पर प्रकाश डाला गया,इसके उपरांत मोहन अय्यर द्वारा एआईसीसी कार्यालय में घुसकर किए गए लाठी चार्ज पर ध्यानाकर्षण करते हुए मोदी सरकार को डरपोक बताया ,इसी कड़ी में जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू व उपाध्यक्ष सुयश नाहटा ने मोदी सरकार को ललकारते हुए चुनौती दी की मोदी सरकार की विदाई तय है।
युवाओं का जोश 2024 में नया अध्याय लिखेगा ,प्रदेश प्रवक्ता श्रुति शुक्ला द्वारा मोदी सरकार से हर वर्ग को मिल रही यातना को गिनाते हुए जमकर मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, वरिष्ठ कांग्रेसी देशराज जैन व विरेंद्र बोरकर द्वारा बारीकी से केंद्र सरकार की हर बिंदु कुशासन,कुनीति,भ्रष्टाचार और शिष्टाचार के हनन इन सारी बातों को उदाहरण के साथ प्रस्तुत किए वही वीरेंद्र बोरकर द्वारा अग्निपथ के विरोध में बीजेपी नेताओ को तंज किया की आप अपने बच्चो को 4 साल के लिए सेना में भेजे,इसी कड़ी में प्रखर वक्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू व एआईसीसी मेंबर क्रांति बंजारे द्वारा मोदीनीति कुनीती का निचोड़ बतलाते हुए यूपीए सरकार व भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई जिसे उपस्थित हर किसी आमजन ने स्वीकारा ।
अंतिम भाषण में विधायक दलेश्वर साहू द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया की हमे इसी एकजुटता के साथ हाइकमान से मिलने वाले निर्देश पर संगठित होकर कार्यकरना है और राहुल गांधी जी के साथ खड़े रहना है अब ये विरोध प्रर्दशन सत्याग्रह एक आंदोलन का रूप लेकर गांव गांव तक पहुंचेगी ,ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू द्वारा केंद्र सरकार को बुझने वाली सरकार बताते हुए उपस्थितजनों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट किया गया तदपश्चात सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण द्वारा रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मीडिया प्रभारी रवि शुक्ला से मिली जानकारी से कार्यक्रम को पूर्ण ऊंचाई देने पहुंचे सोनूराम साहू,बद्रीनारायण शुक्ला,विभा साहू,हीरा निषाद,डा नरेंद्र साहू,ललित लोढ़ा,संतोष ठाकुर,कुंभ जोशी,लेखराम देवांगन,सुशीला साहू,वैशाली बोरकर,जमुना साहू,अरुणा देवांगन,चंद्रशेखर उइके,संदीप रत्नाकर,वसीम खान,मयंक यदु,मुरली निषाद,संजय मुटकुरे, लीलम गोश्वामी,मुश्ताक खान,सद्दाम खत्री,कमलेश साहू,भुवाल साहू,वारेंद्र साहू,रोशन साहू,अब्दुल खान,जिवघन वर्मा,अब्दुल करीम,अमित ठाकुर,मासूम बानो,प्रदीप रत्नाकर,विशाल सोनी,शशांक खोंबरागढ़े,छन्नूराम,मुकेश साहू,हकीम खान, राकेश साहू,प्रमोद कुमार,बाबा खान,राजेंद्र साहू, नियाजुद्दीन सोलंकी,कमलेश राजपूत, नरसिंग यादव,दीपक शर्मा, प्रीतदास साहू सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।