डोंगरगांव: बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या को लेकर कलेक्टर और सहायक यंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

(देवेंद्र देवांगन) राजनांदगांव- जनपद पंचायत डोंगरगांव क्षेत्र के रामपुर, जंगलपुर, मोहभट्टा, बनभेडी, कोटरासरार) सहित आसपास के क्षेत्र मे इन दिनो बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज की गम्भीर समस्या है। बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज से जहाँ एक ओर आम जनजीवन प्रभावित होता है वहीं दुसरी ओर रोपा के समय बारिश नही होने की वजह से पानी की समस्या बनी हुई है ऐसे मे बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज की वजह से खेतों मे पानी की पूर्ति भी नही हो पा रही है।

जिससे क्षेत्र के किसान भी काफी परेशान है। इसके अलावा क्षेत्र मे बहुत से ऐसे लोग लघु उद्योग अपनी आजीविका के लिये संचालित करते हैं, लेकिन बिजली की समस्या से उनका व्यवसाय भी लगभग ठप्प पडा है। अभी के समय क्षेत्र मे बिजली की समस्या काफी गम्भीर है, अगर इसका निराकरण जल्द से जल्द नही किया गया तो यहां के लोगों में आजीविका के लिये पलायन की स्थिति निर्मित हो सकती है।

बिजली विभाग को इस बारे मे लगातार जानकारी भी दी जा रही है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी सरकार की बिजली बिल हाफ की योजना को लगता है बिजली साफ की योजना साबित करने मे लगे हुए हैं। लगातार जानकारी दिये जाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा किसी प्रकार से समस्या का निराकरण करने का प्रयास नही किया गया। इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण नही किया गया तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर सडक पर आन्दोलन करने के लिये बाध्य रहेंगे , जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने के लिए क्षेत्र के जनपद सदस्य मनीष कुमार साहू , साहू ट्रक बॉडी के मालिक देवलाल साहू , ap मसाला उद्योग के मालिक आनंद भोंडेकर , जीवल लाल साहू रूपचंद साहू के साथ साथ क्षेत्र के कई अन्य लोग उपस्थित थे।।।

Leave a Reply

error: Content is protected !!