(देवेंद्र देवांगन) डोंगरगांव- पंचायत सचिव व सरपंच द्वारा कार्य में अनिमियतता करने व समय पर किये गए कार्यों का मजदूरी भुगतान नहीं करवाने के संबंध मे ग्राम पंचायत सम्बलपुर के ग्रामीण ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ग्रामीण ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत सम्बलपुर में पंचायत सचिव व सरपंच द्वारा माह जनवरी 2022 में वार्डों में गली व नालियों का कराये गए साफ-सफाई, आंगनबाड़ी क्रमांक 01 के बाऊन्ड्री वॉल तथा नाली रिपेरिंग कार्य साथ ही साथ कीचड़ वाली जगहों पर जीरा डस्ट एवं कठोर मिटटी द्वारा समतलीकरण करवाया गया है।
उक्त समस्त कार्यों का मजदूरी भुगतान 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत किया जाना है, किन्तु ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच महोदया के द्वारा आज दिनांक तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है, जिससे मजदूरों को आर्थिक क्षति हो रही है ग्राम पंचायत में प्रत्येक माह में होने वाली मासिक बैठक भी समय पर पंचायत सचिव द्वारा नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण ग्राम पंचायत सम्बलपुर का कार्य समय पर नहीं हो प् रहा है और ना ही शासन के द्वारा चलाये जाने वाली नई –नई योजनाओं की जानकारी समय पर नहीं हो पाती है।
पंचायत सचिव श्री शेराज खान द्वारा मनमानी करने से वार्ड पंचगण काफी नाखुश है एवं नियमित रूप से नहीं आने से ग्रामीणजनों का समय पर पंचायत स्तर का कार्य नहीं हो पा रहा तथा वर्तमान माह जुलाई में आज दिनांक तक मात्र 04-05 ही दिन कार्यालय ग्राम पंचायत सम्बलपुर में उपस्थित हुए हैं, जिस कारण से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है ज्ञापन सौपने के दौरान श्यामसुंदर साहू (उपसरपंच), तिलक राम साहू (सभापति), श्री शैलेन्द्र कुमार साहू (सभापति ), श्री बिदेशी राम साहू (पंच), हरीशचंद मंडावी (पंच) खूबलाल साहू (ग्रामीण), पुजेरी लाल साहू (ग्रामीण),घनश्याम साहू (ग्रामीण), माखन लाल साहू (ग्रामीण), कुमार साहू (ग्रामीण) उपस्थित थे।