दुर्ग : आप ने BSP महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन , विभिन्न सेक्टर एरिया के दुकान आबंटन में बीएसपी से रिटायर हुए कर्मचारियों के बच्चो को तथा अनुकंपा नियुक्ति के इंतजार बैठे लोगों को प्राथमिकता देने के की मांग की

भिलाई- आम आम आदमी पार्टी ने आज सुपेला कॉफी हाउस में प्रेस वार्ता ली इस प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया की उनके द्वारा नगर सेवा विभाग को ज्ञापन देकर यह मांग की गई है की भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के बच्चों को तथा अनुकंपा नियुक्ति के इंतजार में बैठे परिवार के सदस्यों को बीएसपी प्रबंधन के द्वारा विभिन्न सेक्टरों में स्थित BSP की दुकानों के आबंटन में प्राथमिकता दी जाए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित आप नेता

1990 के बाद से भिलाई इस्पात संयंत्र में नौकरियां कम होती गई हालात ऐसे ही निर्मित हो गए कि प्रबंधन अनुकंपा नियुक्ति के इंतजार में बैठे लोगों को नौकरी नहीं दे पा रहा है। ऐसी परिस्थितियों में बीएसपी प्रबंधन को कुछ नए उपाय करने चाहिए उनके लिए योजनाएं बनाई जानी चाहिए।

सिविक सेंटर मिनी मार्किट का उद्घाटन 1996 में किया गया था उसमे उन लोगों को व्यवस्थापन के तहत दुकानें आवंटित की गई थी। जो विभिन्न जगहों पर ठेला गुमटी लगाकर अपना व्यवसाय करते थे। लेकिन आज उस मार्केट की अधिकतर दुकानें व्यवस्थापन पाने वाले लोग बेच के जा चुके हैं ऐसे ही विभिन्न सेक्टरों में व्यवस्थापन के तहत पाई दुकान को मालिकों के द्वारा दुकानें बेच दी गई है या दुकानें किराए पर चढ़ा कर अन्य जगहों में ठेला लगाकर नए व्यवस्थापन का इंतजार किया जा रहा है।

भिलाई सेक्टर एरिया में सिविक सेंटर में चौपाटी तथा उसके आसपास क्षेत्र में राजनीतिक दलों कांग्रेस भाजपा के द्वारा वोट की राजनीति राजनीति के तहत उनको वहां पर बसाया गया है जिनके लिए वर्तमान में व्यवस्थापन की चर्चा चल रही है उनकी सूची तैयार होने पर उसे सार्वजनिक किया जाए जिससे स्पष्ट की पूर्व मां किनको व्यवस्थापन मिल चुका है कौन पात्र है कौन अपात्र है।

आम आदमी पार्टी की यह मांग है कि बीएसपी प्रबंधन के द्वारा भिलाई इस्पात इस्पात संयंत्र से सेवानिर्वत् कर्मचारियों के बच्चों तथा अनुकंपा नियुक्ति के इंतजार में बैठे परिवार के लोगों को विभिन्न मार्केट में दुकान के आवंटन में प्राथमिकता दी जानी चाहिए अथवा उनके लिए नई योजना बनाकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में उनको प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

इस प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के सदस्य मेहरबान सिंह,जसप्रीत,रामपाल,शिवा ,इब्राहिम आदि आप नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!