दुर्ग- दुर्ग जिले में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बुधवार देर रात पत्रकारिता की पढाई कर रहे एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दरअसल यह सारा विवाद दो पक्षों में डांस करने को लेकर हुआ। गांव के युवक बारातियों के साथ नाचने लगे थे। इसी दौरान बारातियों ने गांव के एक युवक की पिटाई कर दी। जिसके बाद वह युवक अपने साथियों को लेकर पहुंचा जिसके बाद मारपीट में छात्र को चाकू से गॉड दिया। घटना जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार रात को 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिरसा खुर्द गांव निवासी यादव परिवार की बेटी की शादी बुधवार के दिन थी। जिसमे गरियाबंद के कोपरा गांव से बारात यहाँ पहुंची थी । जिस दौरान वर और वधु पक्ष दोनों बैंड-बाजे और म्यूजिक पर डांस कर रहे थे। कुछ देर बाद शादी की अन्य रस्मों के लिए लड़की वालों ने म्यूजिक बंद कर दिया और इस पर घराती पक्ष के लोग भी बारातियों के साथ डांस करने लगे। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया और बारातियों ने एक युवक की पिटाई कर दी थी।
लावारिस हालत में सड़क पर पड़ा था युवक का शव
बारातियो दवारा अपनी पिटाई से नाराज युवक गांव से ही अपने कुछ साथियों को लेकर पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया गया। जिससे हमले में रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता के छात्र हेमचंद यादव (हर्ष) २३ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद सभी वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र का शव लावारिस हालत में सड़क पर ही पड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ मृत युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी।
CSP विवेक शुक्ला ने मिडिया को बताया कि युवक की लाश सड़क में खून से लथपथ मिली थी। शर्ट फटी हुई थी। आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद गुरुवार को पुलिस ने 8 आरोपियों को पकड़ा है। इसमें संजय यादव, सूरज यादव, रुपेश यादव,उमेश याद, हितेश पांडे, घनश्याम, ओंकार कुहार और कुलदीप यादव शामिल हैं। आरोपियों ने छात्र के सीने पर चाकू से 3 से 4 वार किए और फिर वहां से भाग निकले थे।