दुर्ग- आम आदमी पार्टी ने खुर्सीपार में मोहल्ला सभा किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला उपस्थित थी आम आदमी पार्टी के मोहल्ला सभा कार्यक्रम के दौरान महिलाओ ने अपनी समस्या आम आदमी पार्टी के भिलाई नगर के अध्यक्ष जसप्रीत सिंग को बताया महिलाओं ने बताया कि 20 सालों से खुर्सीपार में बीएसपी क्वार्टर में रह रहे हैं लेकिन बीएसपी नगर सेवा विभाग द्वारा 6 महीने के अंदर 12 साल की राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है।
जिसमें किराया बिजली पानी सफाई की राशि का नोटिस दिया गया है इसकी राशि लगभग डेढ़ लाख करीब है इतना पैसा कैसे देंगे करोना के बाद उनकी स्थिति बहुत खराब है। इस विषय पर आप जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह ने महिलाओं को बताया कानूनी तौर पर लिमिट एक्ट के तहत 3 साल से ज्यादा पुरानी बकाया राशि वसूली का प्रावधान नहीं है।
खुर्शीपार की महिलाओं ने अपनी समस्या मैं यह भी बताया कि बीएसपी पीछे सीवरेज लाइन की बहुत बड़ी दिक्कत है। बरसात के मौसम में लोगों के घर पानी घुस जाता है आज तक खुर्शीपार समस्या का हल नहीं हो पाया , आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री रामपाल ने दिल्ली और पंजाब के कार्य के बारे में महिलाओं को बताया, उधर आम आदमी पार्टी से जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है जिसे कार्यकर्ता का हौसला दिन पतिदिन बढ़ता जा रहा है आज बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति बता रही है।
आम आदमी पार्टी का कारवा रुकने वाला नहीं आम आदमी पार्टी ही लोगों के समस्या का हल कर सकती है। वार्ड मोहल्ला संपर्क अभियान में विशेष रूप से मेहरबान सिंह ,जसप्रीत सिंह, के जोती, रामपाल , रवि , हरचरण , आदि मौजूद थे