Durg News: अज्ञात द्वारा टीचर के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर, दोस्तो को फोटो भेज कर रहा आपत्तिजनक टिप्पणी, युवती की शिकायत पर आईटी के तहत मामला दर्ज

दुर्ग- कोतवाली पुलिस ने गुरुवार के दिन एक 25 वर्षीय युवती की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल किसी अज्ञात द्वारा युवती का सोशल मीडिया पर उसके नाम का प्रयोग करके फर्जी आईडी बनाने वाले के खिलाफ धारा 509 और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

सांकेतिक फोटो

पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह बच्चो को ट्यूशन पढ़ाती है और पेशे से टीचर है। करीब एक हफ्ते पहले ही उसे जानकारी मिली की किसी ने उसके नाम से सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर फर्जी आईडी बना ली है। एवं अज्ञात द्वारा बनाई गई फर्जी आईडी पर उसकी फोटो शेयर करके लोगो को अश्लील कमेंट कर रहा है। यही नहीं फेसबुक पर उसके फ्रेंड्स को भी उसकी फोटो भेजकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। वही पुलिस के मुताबिक आईपी एड्रेस से फर्जी आईडी बनाने वाले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है । जल्द ही उसकी पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!