Durg Police: चैन स्नैचिंग करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार, होटल की नौकरी छोड़ कर के अपराध की राह पर आ गए

दुर्ग- चेन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को दुर्ग पुलिस (durg police) ने गिरफ्तार किया है । ये दोनों आरोपी चोरी करने से पहले एक होटल में काम किया करते थे । पर दोनो ने ईमानदारी का काम छोड़ कर स्कूटर से घूम – घमकर महिलाओं को निशाना बनाते और उनके गले से चैन उड़ा लेते।

आपको बता दे कि इन दोनों आरोपियों ने एक दिन पहले भी भिलाई तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूट कर भागे थे । फिलहाल पूरे मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि भट्ठी थाना क्षेत्र , भिलाई नगर थाना क्षेत्र और पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की लगातार तीन घटनाएं हुई थीं । जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में साइबर टीम को अलर्ट किया । आरोपियों द्वारा एक बार फिर मंगलवार के दिन दोपहर को भी भिलाई तीन क्षेत्र में एक 60 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी ।

Durg police

जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपियों की जानकारी प्राप्त हुई । जिसके बाद साइबर डीएसपी और भिलाई तीन पुलिस तुरंत अलर्ट हुई इसके बाद दोनों आरोपियों को पकड़कर के उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करी गई । इस दौरान आरोपियों ने तीन अलग – अलग जगहों से चेन स्नेचिंग की घटनाओं को करना स्वीकार किया गया । वही पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन सोने की चेन और दो स्कूटर भी जब्त किया है ।

होटल की नौकरी छोड़ कर के अपराध की राह पर आ गए आरोपी

पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में भिलाई कैंप 1 आजाद मोहल्ला निवासी रवि गुप्ता ( 39 ) और हथखोज खेरधा बस्ती नहरपार जामुल निवासी महेश यादव ( 21 साल ) को गिरफ्तार किया है । जानकारी अनुसार इन दोनों युवकों का इससे पहले कोई पुराना पुलिस रिकार्ड नहीं मिला है । पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पहले पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत माई होटल में नौकरी किया करते थे । 6 महीने पहले ही वंहा से नौकरी छोड़ कर के घूम घूमकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने लगे थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!