दुर्ग: कुम्हारी के युवक को जान से मारने की धमकी , देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग- पूर्व BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले टेलर कन्हैयालाल की तालिबानी हत्याकांड से आज पूरा देश स्तब्ध है। राजस्थान के उदयपुर में घटी इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे देशभर में पुलिस चौकन्नी हो गयीं है, इस बीच अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी क्षेत्र में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले को जान से मारने देने की धमकी मिली थी।

नूपुर के समर्थन में पोस्ट करने वाले छत्तीसगढ़ के युवक को मिली धमकी

हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली थी और इस पर तुरंत संज्ञान लिया था।

उदयपुर में घटी घटना को अभी देश भूल नहीं सका है , इसी बीच छत्तीसगढ़ के कुम्हारी में रहने वाले 22 साल के युवक राजा जगत को कुछ लोगों ने नूपुर शर्मा वाले पोस्ट के समर्थन में जान से मारने की धमकी दी है। आपको बता दे कि युवक ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट इंस्ट्राग्राम पर नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करते हुए पोस्ट किया था।

वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 जून को दुर्ग जिले के कुम्हारी में कैलाश नगर वार्ड 11 के रहने वाले युवक राजा जगत ने अपने इंस्टाग्राम के अकॉउंट से BJP की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में एक मैसेज पोस्ट किया था। जिसके बाद से उसे दो नंबरों से रिप्लाई मैसेज में उसे जान से मारने की धमकी मिली है । वही युवक राजा ने पुलिस को अपनी शिकायत बताया है कि धमकी देने वालों में एक का नाम कासिफ है और दूसरा रितिका नायक के नाम से दर्शा रहा है।

वही दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर दुर्ग पुलिस व थाना प्रभारी कुम्हारी की टीम ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर को निकालकर तेजी से उसकी जांच और पतासाजी शुरू कर दी थी।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुम्हारी पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है आरोपी के बारे में ज्यादा जानकारी नही मिली है। जानकारी मिलते ही इस संबंध में बताया जायेगा।

आरोपी युवक

Leave a Reply

error: Content is protected !!