दुर्ग – छावनी अनुभाग के थाना क्षेत्रों के निगरानी बदमाशों , गुण्डा बदमाशों एवं माफी बदमाशों को अपराधों से दूर रहने की समझाईश दी गई । अपराधों में संलिप्तता होने पर कडी कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई ।
पुलिस अधीक्षक डॉ . श्री अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अति पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाये जाने नगर पुलिस अधीक्षक ( छावनी ) कौशलेन्द्र देव पटेल के द्वारा छावनी अनुभाग के समस्त थाना छावनी , खुर्सीपार , जामुल पुरानी भिलाई कुम्हारी के निगरानी बदमाशा , गुण्डा बदमाश , माफी बदमाश की चेकिंग कि गई एवं थाना में बुलाकर परेड कराई गई , परेड कराकर अपराध करने से दूर रहने समझाईश देकर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।