भिलाई- नगर पालिक निगम भिलाई के एमआईसी कछ में आज शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक विभाग में प्रभारी आदित्य सिंह ने खेल मैदानों के संचालन एवं संधारण को लेकर समिति के सदस्यों से चर्चा की और उनसे सुझाव लिए। आदित्य ने बताया कि महापौर नीरज पाल ने खेल मैदानों के संचालन एवं संधारण को लेकर नो प्रॉफिट नो लॉस के तहत विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे।
सलाहकार समिति की बैठक में भिलाई निगम क्षेत्र के सभी जोन में स्थित खेल मैदानों को न लाभ, न हानि के आधार पर रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल के माध्यम से संचालन एवं संधारण पर लिए देने के लिए तैयार नियम शर्तों का अवलोकन तथा चर्चा करते हुए इस पर अनुशंसा की गई। सलाहकार समिति की बैठक में जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या, पार्षद उषा शर्मा, जगदीश कुमार, संजय सिंह, अभिषेक मिश्रा तथा निगम से खेल विभाग के विभाग के सचिव शरद चावड़ा, कार्यपालन अभियंता टी.के. रणदिवे आदि मौजूद रहे।