उपचुनाव: जून माह में होंगे ग्राम पंचायतों के चुनाव, दुर्ग के 23 ग्राम पंचायतों में 4 सरपंच और 19 पंचो का उप निर्वाचन


दुर्ग – त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के अंतर्गत दुर्ग जिले के धमधा में 4 सरपंच तथा पाटन में 19 पंचगणों के स्थान रिक्त हैं । 23 ग्राम पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम के अनुसार 3 जून 2022 को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन ,मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन, 9 जून 2022 को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख, 10 जून 2022 को नाम निर्देशन पत्रों की जांच करने की तिथि, 13 जून 2022 को अभ्यार्थी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन, 28 जून 2022 को मतदान व मतगणना मतदान केंद्रों पर, 29 जून 2022 को मतगणना आवश्यकता अनुरूप तहसील या खंड मुख्यालय पर, 30 जून 2022 को पंच सरपंच के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्यक्रम विहित है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!