दुर्ग – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के तत्वावधान में 08 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पावर हाउस भिलाई में रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें 07 निजी नियोक्ताओं द्वारा 242 पदों के लिये नियुक्तियां की जाएगी। जिसमें एस.बी.लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड दुर्ग-भिलाई में डेवलपमेंट मेनेजर की 05 पद, लाईफ मित्रा हेतु 50 पद जिसके लिये अर्हता स्नातक, आयुसीमा, 18-40, वेतनमान 10000 से 15000 रुपये, नियुक्ति स्ािल -दुर्ग भिलाई में होगा। चोला एम. एस जनरल इंश्योरेंस रायपुर में डी.एस.टी. हेतु 10 पद, जिसके लिये अर्हता- 12वीं पास आयुसीमा- 20-32, वेतनमान 10000 रुपये, नियुक्ति स्थल-भिलाई, रायपुर, अभनपुर, कोरबा में होगा। विनीता इंडस्ट्रिज भिलाई में ऑफिस एग्जीक्यूटीव हेतु 01 पद, जिसके लिये अर्हता- स्नातक, कम्प्यूटर एवं इंग्लिश मीडियम योग्य, आयुसीमा 35-40, वेतनमान 5000 से 10000 रुपये, नियुक्ति स्थल भिलाई में होगा। रोप्पेन ट्रांसर्पाेटेशन प्रा.लि. भिलाई में बाईक राइडर हेतु 100 पद, जिसके लिये अर्हता- 10वीं पास ड्राइविंग लाइसेंस बाइक अथवा स्कूटी अनिवार्य, आयुसीमा 18-40, वेतनमान 10000 से 15000 रुपये, नियुक्ति स्थल – भिलाई, दुर्ग में होगा। एस. बी. लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड दुर्ग- भिलाई में लाईफ मित्रा हेतु 05 पद जिसके लिये अर्हता 10वीं, स्नातक, आयुसीमा 18-40, अनुभव 1 साल, वेतनमान 10000 से 30000 रुपये, नियुक्ति स्थल-दुर्ग में होगा।
सुख किशन बायो प्लॉनटेक प्रा.लि. बिलासपुर में फील्ड ऑफिसर 21 पद, जिसके लिये अर्हता 12वी, स्नातकोत्तर एवं बाईक अनिवार्य आयुसीमा 20-32 वेतनमान 9500 से 18900 रुपये, नियुक्ति स्थल-कवर्धा, बेमेतरा में होगा। एन.आई.आई.टी.भिलाई में डाटा एन्ट्री आपरेटर 3 पद एवं बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटीव हेतु 02 पद, जिसके लिये अर्हता- स्नातक ( 50 प्रतिशत) एवं अंग्रेजी अनिवार्य आयुसीमा- 25 प्लस, वेतनमान 8000 से 10000 रुपये, नियुक्ति स्थल-भिलाई में होगा।
इच्छुक आवेदक 08 जुलाई, शुक्रवार को समय प्रातः 11 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस एवं समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पावरहाउस भिलाई में उपस्थित हो सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg का अवलोकन कर सकते है।