नई दिल्ली – सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के एक नागरिक ने FIR दर्ज कराई है । दिल्ली में रहने वाले मनीष सिंह ने यह FIR दर्ज करवाई है । इस FIR में मनीष ने हिन्दुओ की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाने एवं भगवान शिव को अपमानजनक तरीके से दिखाने की शिकायत दर्ज करवाई है।
ये @instagram का साहस देखिए। महादेव की तस्वीर को किस रूप में दिखा रहा है, एक हाथ मे शराब और दूसरे हाथ में मोबाईल। इंस्टाग्राम को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। @DelhiPolice को इस मामले की शिकायत की है, और आवश्यकता पड़ने पर इंस्टाग्राम के कार्यालय पर भी धावा बोला जाएगा। @rsprasad pic.twitter.com/raG0iXE7s8
— Manish Singh (@MSinghBJP) June 8, 2021
शिकायत में मनीष ने बताया है कि भगवान शिव लाखो हिंदुओ द्वारा पूजे जाते है एवं उनके आराध्य देवता है । इंस्टाग्राम भगवान शिव के स्टीकर को वाइन के गिलास और मोबाइल फ़ोन के साथ जानबूझकर दिखा रहा है जिससे लाखो हिन्दुओ की भावनाओं को ठेस पहुचे। उन्होंने कहा है हिन्दुओ की भावनाओ को ठेस पहुँचाने के लिए इंस्टाग्राम के CEO एवं अन्य अधिकारियों पर केस दर्ज किया जाए।
इंस्टाग्राम अपनी औकात में रहे देवनिंदा नही सहेगा हिन्दुस्तान।
भारत माता की जय।🇮🇳 pic.twitter.com/QQ8FA3XXrS— Manish Singh (@MSinghBJP) June 8, 2021
उनके इस पोस्ट के बाद बहुत से लोग मनीष सिंह के समर्थन मे आये है तथा इंस्टाग्राम पर #WellDoneManishSingh भी ट्रेंड कर यह है ।