भारत मे मंकीपॉक्स से पहली मौत ; UAE से केरल लौटा था 22 वर्षीय शख्स

केरल- भारत मे मंकीपॉक्स का खतरा अब तेज़ी से बढ़ रहा है पिछले कुछ दिनों से देश मे मंकीपॉक्स के मामले सामने आ रहे है , इसी बीच केरल से एक ख़बर सामने आई है , केरल के त्रिशुर में शनिवार को 22 साल के युवक की मृत्यु हो गई , हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने बताया की युवक 21 जुलाई को UAE से लौटा था जिसके बाद उसे 27 जुलाई को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था । भारत मे अब तक मंकीपॉक्स के 5 कन्फर्म केस आ चुके है।

जानकारी के मुताबिक युवक UAE में ही संक्रमित पाया गया था और इंडिया लौटने के पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी , उसने लक्षण दिखने के बाद त्रिशूर में इलाज की मांग की थी । मंडे को पुणे के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गए सैम्पल ने भी इस मामले की पुष्टि की है।

हेल्थ मिनिस्टर जॉर्ज ने कहा इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी , मौत को लेकर बैठक भी बुलाई गई है , युवक की कांटेक्ट लिस्ट और रूट मैप देखा जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!