पूर्व IAS ओपी चौधरी करने जा रहे मार्केटिंग , पार्टी ने दी प्रधानमंत्री मोदी पर आई किताब “मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी” की मार्केटिंग की जवाबदारी

रायपुर – ओपी चौधरी जिन्होंने IAS की अपनी सर्विस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी। और पार्टी के बैनर तले विधानसभा चुनाव लड़ा था। हांलाकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

अब वह एक किताब का प्रचार प्रसार करेंगे । आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी पर आई किताब “मोदी@20 : ड्रीम्स मीट” के प्रचार प्रसार और उसकी बिक्री की जिम्मेदारी पूर्व आईएएस व भाजपा नेता ओपी चौधरी को दी गई है । दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक किताब आई है BJP के प्रदेश महामंत्री पवन साय की तरफ से जारी एक आदेश में यह साफ तौर पर लिखा गया है कि किताब का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो और यह किताब ज्यादा से ज्यादा बिके जिसके कार्यक्रम की रणनीति व रूपरेखा तैयार करने के लिए ओपी चौधरी को चुना गया है।

किताब की अधिकतर बिक्री हो , उसके लिए बनाई गई है समिति

मोदी पर लिखी किताब की अधिक से अधिक प्रतियां बिक्री हो उसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक समिति का गठन किया है जिसमे ओपी चौधरी , दीपक महसके , पंकज झा , शताब्दी पांडे , अनुराग अग्रवाल जैसे पदाधिकारी शामिल है । पार्टी के आदेशानुसार इस किताब पर इंटेलेक्चुअल वर्ग के साथ बातचीत के कार्यक्रम किए जाएंगे। ताकि इससे किताब का अधिक प्रचार हो सके , और लोग इस किताब को खरीदने की ईक्षा भी जताये। वही अब BJP इस किताब के प्रचार के लिए ओपी चौधरी की अगुवाई में कई संवाद के कार्यक्रम आयोजित करेगी । इसमें समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो को बुलाए जाएंगे । तो वही इस किताब को यूथ के बीच पहुंचाया जाएगा । पार्टी की लायब्रेरी समेत अन्य जगह पर भी ये किताब होगी ।

जानिए क्या खास है इस किताब में ?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने जीवन की चुनावी राजनीति में सीएम और पीएम के पद पर रहते व काम करते हुए 20 साल पूरे किए है । इस किताब में मोदी के 20 साल की जीवनयात्रा के बारे में बताया गया है । वही इस किताब की प्रस्तावना स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर ने लिखी है । किताब का नाम “मोदी @ 20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी” है ।

जानिए किन विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने किताब में लिखे लेख

इस किताब में राजनीति से ( अमित शाह ) , खेल ( पीवी सिंधु ) , कला ( अनुपम खेर ) , अर्थशास्त्र ( अरविंद पनगढ़िया ) , लोकप्रिय लेखक ( अमीश त्रिपाठी और सुधा मूर्ति ) , प्रौद्योगिकी ( नंदन नीलेकणी ) , डेटा विज्ञान ( शनिका रवि ) , चुनाव विज्ञान ( प्रदीप गुप्ता ) , स्वास्थ्य ( डॉ . देवी शेट्टी ) , निजी उद्यम ( उदय कोटक ) , आध्यात्मिकता ( सद्गुरु ) , राष्ट्रीय सुरक्षा ( अजीत डोभाल ) और कूटनीति ( डॉ . एस . जयशंकर ) जैसी हस्तियों के लेख हैं ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!