शिमला- शिमला के चौपाल में भारी बारिश की वजह से चार मंजिला इमारत ताश के पत्तो के तरह ढह गई । इस घटना के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है , इतनी बड़ी इमारत को ढहता देख लोग हैरान हो गए जानकारी के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इमारत की नींव कच्ची थी ।
देखे वीडियो
हिमांचल प्रदेश में मानसून के चलते बारिश पहले से ही कहर बरपा रही है , यहां जीवन अस्त व्यस्त है , अभी कुछ दिनों पहले ही मनिकरण वैली में बादल फटा था , जिससे भी नुकसान की खबरे सामने आई थी ।
जानकारी के मुताबिक घटना के वक़्त बिल्डिंग में कोई भी मौजूद नही था प्रसाशन ने बिल्डिंग को असुरक्षित देखते हुए इसे पहले ही खाली करवा दिया था , इस बिल्डिंग में यूको बैंक की शाखा एवं रेस्टोरेंट और ढाबे चल रहे थे ।