भूत-पिशाच या कुछ और ,स्कूली छात्राएं अचानक सर पीट-पीटकर रोने और चिल्लाने लगी; आखिर ऐसा क्या हुआ जो पंडित को बुलाना पड़ा, देखे वीडियो।

उत्तराखंड- उत्तराखंड के बागेश्वर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है यहां के एक सरकारी स्कूल की कुछ छात्राए अचानक सर पीटने लगी और जोर जोर से रोने और चिल्लाने लगी जिसके बाद शिक्षकों ने उन्हें काबू में लाने की कोशिश की लेकिन जब हालात काबू में नही आये तो स्कूल प्रसाशन ने राज्य शिक्षा विभाग को इस मामले की जानकारी दी , स्थानीय लोगो का कहना है कि इसे ” mass hysteria ” या सामूहिक उन्माद कहा जाता है ।

देखे वीडियो ।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ लड़कियां जोर जोर से रो और चिल्ला रही है एक व्यक्ति हाथ मे कुछ सामग्री लेकर उनकी नज़र भी उतर रहा है ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रसाशन और डॉक्टरों की टीम ने उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के सुदूर रायखुली गांव का दौरा किया जिस स्कूल में यह घटना हुई वहां की प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चे रो रहे थे , चिल्ला रहे थे और सर पटक रहे थे । आगे उन्होंने बताया कि हमने बच्चों के अभिभावकों को सूचित किया और वक स्थानीय पुजारी को बुलाया टैब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई, यह घटना मंगलवार की है लेकिन जब राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारी गुरुवार को दौरे के लिए आये तब भी कुछ छात्राएं ऐसी हरकतें कर रही थी ।

इन बच्चों के अभिभावको का कहना है कि यह स्कूल शापित है और यहां पूजा कराना बहुत ज़रूरी है , स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि हम सब कुछ करने को तैयार है चाहे वो पूजा करना हो या डॉक्टरों की मदद लेना , स्थानीय लोगो के मुताबिक ऐसी घटनाएं पहले भी हुई है जिसे सामूहिक उन्माद कहते है इस स्थिति में लोग असामान्य तरीके से व्यवहार करते है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!