छत्तीसगढ़ के अधिकतर ज़िलों में हुई जमकर बारिश। 2-3 दिनों में मानसून पहुँचेगा छत्तीसगढ़ ।

छत्तीसगढ़ के अधिकतर ज़िलों में हुई जमकर बारिश। 2-3 दिनों में मानसून पहुँचेगा छत्तीसगढ़।

रायपुर- छत्तीसगढ़ में मानसून के पहुँचने से पहले अधिकांश जिलो में जमकर बरसात हुई । बुधवार को प्रदेश के बहुत से हिस्सो में बदल छाए रहे और रात होते ही रायपुर , बिलासपुर , दुर्ग , और सरगुजा संभाग के बहुत से क्षेत्रो में तेज़ हवाओ और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कई हिस्सों में तो पूरी रात तेज़ बारिश होती रही ।

भारी बारिश के आसार आज भी।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार प्रदेश में आज 10 जून को अनेक क्षेत्रों में बारिश की संभावना है तथा एक-दो क्षेत्रो में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना है । आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी संभावनाए है। प्रदेश मे हो रही बरसात के चलते तापमान में भी गिरावट रहेगी।

कृषि वैज्ञानिकों ने दी है खेत को तैयार रखने की सलाह।

खरीफ फसल की अच्छी खेती के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि किसान अपने खेतों की साफ-सफाई कर ले , मेढो को भी अभी से ठीक कर ले । वैज्ञानिकों का कहना है कि किसानों को खरीफ फसल के लिए अभी से बीज अथवा उर्वरक की व्यवस्था कर लेनी चाहिए। इसके साथ ही फलदार पौधें लगाने की भी तैयारी अभी से कर लेना चाहिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!