हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने 25 प्रतिशत सेमेस्टर परीक्षाओ के नतीजे घोषित किये…30 जून तक बाकी परीक्षाओ के नतीजे घोषित हो सकते है।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने 25 प्रतिशत सेमेस्टर परीक्षाओ के नतीजे घोषित किये…30 जून तक बाकी परीक्षाओ के नतीजे घोषित हो सकते है।

हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय ने 25 % एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए है । विश्वविद्यालय द्वारा बचे हुए नतीजो की घोषणा जल्द से जल्द कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ . सीएल देवांगन ने बताया गया है कि कुल 60 में से 15 सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए है । लगभग पचास हज़ार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी ।

विश्विद्यालय द्वारा एलान किये गए परीक्षा परिणाम।

-MCA कम्प्यूटर विज्ञान प्रथम सेमेस्टर
-MA मनोविज्ञान तृतीय सेमेस्टर
-MA गृहविज्ञान प्रथम – तृतीय सेमेस्टर
-MSC गृह विज्ञान प्रथम और तृतीय सेमेस्टर
-LLB पांचवा सेमेस्टर
-MSW प्रथम सेमेस्टर
-MSW तृतीय सेमेस्टर
-पीजीडिप्लोमा इन योगा एजुकेशन में 85 प्रतिशत छात्र पास हुए है । -एम.लिब . प्रथम सेमेस्टर में 100 प्रतिशत परीक्षा का रिजल्ट रहा है ।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ . सी.एल. देवांगन ने बताया गया है कि प्रशासन द्वारा सभी परीक्षाओं के नतीजो को 30 जून तक जारी करने का प्रयास किया जा रहा है । साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों से आ रही वार्षिक परीक्षाओ की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम भी तीव्रता से किया जा रहा है। पांचों जिलो दुर्ग , राजनांदगांव , कवर्धा ,बालोद ,बेमेतरा की 30 से 40 प्रतिशत तक उत्तरपुस्तिकाएं 15 जून तक मिल चुकी है । कुलसचिव के अनुसार 60 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाएं 20 जून तक विश्वविद्यालय पहुंच जाएंगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!