9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर समस्त आदिवासी समाज के द्वारा रैली का आयोजन हुआ
डोंगरगांव ( देवेंद्र देवांगन ) – दोपहर 3 बजे कृषि उपज मंडी डोंगरगांव से पूरुष वर्ग पीली धोती गमछा एवं महिलाए हरी साड़ी पहनकर कृषि उपज मंडी से फुहारा चौक , पुराना थाना से पुराना बस स्टैण्ड से होते हुये डोंगरगांव के अंदर से भ्रमण करते हुये कृषि उपज मंडी पहुंचे ।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सभी आदिवासी समुदाय के लोग एक साथ नजर आये जिसमें गोंड ,हल्बा, कंवर, प्रधान , सभी आदिवासी एक साथ हर्षोल्लास के साथ रैली में सम्मिलित होकर शोभायात्रा के मुख्य किरदार रहे । सर्व आदिवासी समाज डोंगरगांव ब्लाक अध्यक्ष धनराज सलामे ने बताया कि यह हमारे आदिवासी समाज के गौरव का दिन है , हमारे देश में आदिवासी विश्व दिवस को सर्व आदिवासी लोगो के हक अधिकार के लिये मनाया जाता है । हम गौरवांतित है कि हमारे विश्व आदिवासी दिवस में सभी वर्गो का सहयोग मिलता आ रहा है जिसमें सम्मिलित उदय नेताम , चन्द्र शेखर उईके , भगत कोर्राम , लीलाराम मंडलोई , पवन कोर्राम , पारस मंडलोई , भीम सोरी , राजेश सोरी , त्रिभुवन महेश मंडावी , मिलन मंडावी , लिल्हार कोर्राम , सुरेश कुमार सलामे , कुमान नेताम , विष्णुदेव , लेखराम संजय सोरी , हेमंत सलामे , एस घावडे , अमृता सलामे , सविता घावडे , रविश उईके , नारायण मलगामे , एन एल मंडावी , लादुराम तुमरेकी, सभी सदस्यो ने सर्व आदिवासी समाज में मुख्य भूमिका निभाई ।