IAS अधिकारी पर युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप , पुलिस ने अधिकारी को हिरासत में लिया

रांची- झारखंड के खूंटी के SDM सैयद रियाज अहमद के खिलाफ एक लड़की ने यौन शोषण को लेकर महिला थाना में शिकायत दर्ज करवायी है. खूंटी पुलिस एसडीएम को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. खूंटी जिले में IIT मंडी से इंटर्नशिप के लिए आई एक छात्रा ने SDM पर जबर्दस्ती किस करने की कोशिश एवं छेड़खानी का आरोप लगाया है ।

एसपी अमन कुमार और डीसी शशि रंजन ने इस बात्वकी पुष्टि की है , जानकारी के अनुसार घटना बीते शनिवार की है यह युवती डीसी कार्यालय में ट्रेनिंग के लिये आयी थी इसी दौरान 2 जुलाई की रात में एसडीएम ने पार्टी के बहाने युवती को बुलाया था खबर है कि इसी पार्टी के बहाने एसडीएम ने युवती के साथ अश्लील और गंदी बाते की और छेड़छाड़ का प्रयास किया SDM ने युवती को जबरदस्ती किस करने की भी कोशिश की लेकिन युवती किसी तरह वहां से बचकर भागी और महिला थाने में शिकायत की. थाने में शिकायत दर्ज करवाने के लिए IIT की आठ छात्राएं पहुंची थी , 4 जुलाई को शिकायत दर्ज की गई है , इस मामले में 376D, 376A, 323, 504, 506, आईपीसी 34 और पॉक्सो एक्ट की धारा लगी है. जानकारी के मुताबिक एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद की पत्नी धनबाद की रहनेवाली हैं और वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसडीएम हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!