देश– सरकार हर स्तर पर वैक्सीनेशन करने को लेकर प्रयासरत है , उसके बावजूद कुछ लोग अफवाहों के कारण वैक्सीन न लगवाकर लापरवाही कर रहे है। अब मध्यप्रदेश में उज्जैन के जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन को लेकर अब एक बड़ा फैसला लिया है। उज्जैन जिला प्रशासन ने शत-प्रतिशत covid टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक आदेश जारी किया है जिसमे कहा है कि यदि सरकारी कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाया तो उन्हें अगले माह से वेतन नहीं दिया जावेगा।
इस सम्बन्ध में उज्जैन जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने इस आशय का आदेश जारी किया है एवं जारी आदेश के मुताबिक 31 जुलाई २०२१ तक टीकाकरण नहीं करवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाएगा। इस विषय पर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को अब जुलाई का वेतन covid टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही उन्हें दिया जाएगा। कलेक्टर ने साथ ही आदेश की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं।