दुर्ग – जिले के भिलाई पावर हाउस के पास एक आदतन बदमाश ने अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर सवार व्यक्ति को चाकू से मारकर घायल कर दिया । इसके बाद पुलिस ने आरोपी तेजा के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध कायम किया है।
दरअसल भिलाई के प्रगति नगर क्षेत्र में रहने वाले दिवाकर राव ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कैंप 1 के जलेबी चौक के पास में अपनी एक पान दुकान चलाता है। रोजाना की तरह उसने रात को 10 बजे अपनी दुकान बंद कर दी थी। आगे बताया कि उसकी बड़ी बेटी चंद्रा मौर्या चौक के पास एक अस्पताल में भर्ती थी। इसलिए वह अपनी बेटी को गाड़ी में बिठाकर अस्पताल गया था। जब वह हॉस्पिटल से बाहर आया तो उसे वहा पर वहीं पड़ोस का एक लड़का तेजा उसे वहा मिल गया। और उसने पुरानी दुश्मनी को लेकर दिवाकर से लड़ाई करने लगा और उसका मोबाइल पटक कर तोड़ दिया।
अपने साथ घटी इस घटना से भड़क कर दिवाकर तेजा के खिलाफ शिकायत करने रात 11.30 बजे छावनी थाने गया। उसके बाद पुलिस ने उसे सुपेला थाने का मामला बताकर वहा से वापिस भेज दिया। तब दिवाकर अपनी बेटी को गाडी में बैठाकर शिकायत करने सुपेला थाने चला गया। जब रात 12 बजे के करीब वह जैसे ही वह बसंत टॉकीज के सामने पहुंचा तो उतने में ही बदमाश युवक तेजा उसकी गाड़ी के सामने आकर खड़ा हो गया और फिर से दिवाकर राव को गाली देने लगा। जब दिवाकर ने उसे गाली देने से मना किया तो तेजा ने जेब से चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले से दिवाकर की पीठ, पेट, दाहिनी जांघ और बाएं हाथ की कलाई में गंभीर चोटे आई है।
परिवार वालों को बेटी ने दी घटना की जानकारी
परिवार के सदस्यों को बेटी ने दी घटना की जानकारी
जिसके बाद दिवाकर की बेटी ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार वालो को दी । तब दिवाकर के घर वाले तुरंत उस घटनास्थल पर पहुंचे और दिवाकर को उठाकर छावनी थाने पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दिवाकर को इलाज के लिए सुपेला अस्पताल भिजवा दिया। स्थिति को देखते हुए इसके बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल में रिफर किया गया। हांलाकि की इलाज के बाद वहां से दिवाकर को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
घटना के बाद दिवाकर राव ने बताया , की जब वह अपने साथ हुई मारपीट व मोबाइल तोड़ने की शिकायत दर्ज कराने छावनी थाने पहुंचा तो पुलिस दो थानो की सीमा बताने लगी। जहा इसके बाद उसकी शिकायत न सुनकर उसे सीधे सुपेला थाने में भेज दिया। वही यदि छावनी पुलिस उसकी शिकायत को सुन लेती और आरोपी को पकड़कर बाद में मामले को सुपेला पुलिस के हवाले करती तो ये घटना नहीं घटती।
आरोपी तेजा के खिलाफ पहले ही 7-8 मामले दर्ज , आदतन अपराधी
वही जानकारी मिली है कि आरोपी तेजा के खिलाफ छावनी थाने पहले ही 7-8 मामले दर्ज हैं। यह भी बताया गया है कि तेजा इससे पहले भी दिवाकर पर कई बार हमला कर चुका था। इसके बाद छावनी टीआई ने एक टीम को भेजकर कई जगह पर छापेमारी की । लेकिन आरोपी तेजा भाग गया था। इसके बाद कई प्रयासों के बाद तेजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।